मिट्टी की दिवाल गिरने से हुई वृद्ध व्यक्ति की मौत

0
369

सुल्तानपुर 24नवं/ सुबह लगभग 10 बजे दोस्तपुर थाने के अंतर्गत ग्राम हमीदपुर में मिट्टी की दीवार गिरने से एक 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। घटना उस समय की है जब फिरतू पुत्र दुखछोर (65 वर्ष ) निवासी ग्राम हमीदपुर थाना दोस्तपुर, तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर अपने घर के पास लगे हैंडपंप पर नहाने बैठे ही थे कि अचानक से दीवाल गिर गई। दिवाल अचानक गिरी जिससे मृतक फिरतू पुत्र दुखछोर भाग नहीं पाए और दीवाल के नीचे दब गए। दीवाल गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे कुछ लोगो ने आनन फानन में दीवाल के नीचे से निकाला और तुरन्त अस्पताल में ले गये। अस्पताल में पहुंचने पर देखते ही डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया ।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In