शाहगंज/जौनपुर जिला के थाना व कोतवाली शाहगंज नगर में क्रॉसिंग के पास बस ने एक वृद्ध महिला को बस ने मारा जोरदार धक्का सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि एक वृद्ध महिला अपने घर प्रतापपुर से अपने मायके को जा रही थी जैसे वृद्ध महिला शाहगंज पहुंची उसके बाद पैदल ही शाहगंज क्रॉसिंग पार कर रहे थे उसी वक्त एक निजी बस वाला ड्राइवर ने अपने बॉस को घुमा कर के साइड लगा रहा था अचानक वृद्ध महिला बस के चपेट में आ गए और महिला को जोरदार धक्का लगने की वजह से आगे के चक्के के नीचे वृद्ध महिला का बाया पैर दब गया तने के वजह से उसका बाया पैर फट गया और उसका पूरा शरीर लहूलुहान से भर गया इस घटना को देखते हुए बस ड्राइवर बस को छोड़कर के हुआ फरार मौके पर पहुंची प्रशासन महिला को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में भर्ती कराया महिला का शाहगंज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज अभी चल रहा है
पत्रकार राकेश कुमार की रिपोर्ट
शाहगंज/क्रॉसिंग के पास बस से हुआ एक्सीडेंट वृद्ध महिला का फैक्चर हुआ पैर
In