शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर के छिड़वा भादी निवासी मनोज के घर पर नेग मांगने पहुंचे किन्नरों के ऊपर आक्रोशित होकर वाद विवाद बढ़ने से हुई मारपीट।
बिंदु किन्नर निवासी गोरारी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ने बताया कि मैं पिंकी किन्नर और छोटी किन्नर के साथ नेग मांगने के लिए नगर के छिड़वा भादी निवासी मनोज कुमार के घर गए थे तभी अचानक आक्रोश में आकर मनोज कुमार अपने अन्य चार साथियों के साथ लाठी डंडे से मारने लगा और किन्नरों ने आरोप लगाया कि हमारे गहने और 25हजार नगदी छीन लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही किन्नर समाज के लोगों में भगदड़ मच गई कि कुछ देर बाद स्थानीय कोतवाली में किन्नरों की भीड़ लगना शुरू हो गई दर्जनों किन्नरों ने मिलकर अपने साथ हुए घटना की प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी द्वारा न्याय का शासन दिया गया।
संवाददाता विनोद कुमार
नेग मांगने पर किन्नरों को मारपीट कर ₹25000 रुपए और गहने छीना जौनपुर
In
