दबंगों द्वारा अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए दर्जनों दलितों ने डीएम से लगाई गुहार

0
111

सुलतानपुर/बल्दीराय

तहसील बल्दीराय के ग्राम पंचायत भीखरपुर के दर्जनों दलितों ने दबंगों के द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर डी एम से न्याय के लिए गुहार लगाई है। मामला गाटा संख्या-144 व 139 बाग पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य को लेकर है जहां पर बिना बटवारा हुए अवैध निर्माण कर रहे दबंगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराके तत्काल प्रभाव से न्यायहित में अवैध निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवाये जाने की मांग की है।

प्रार्थीगण भीम कुमार सुल नन्हकक घसीटू (उर्फ उदयमान सुत श्री खुशियाल, रामलौट सुत श्री सूर्यबली. रामकरन सुत श्री नौरंगी आदि लोगों का कहना है कि बाग नम्बर उपरोक्त स्थित ग्राम भीखरपुर परगना बसा तहसील बल्दीराय थाना- धनपतगंज जिला सुलतानपुर मे तहसील के सभी उच्चाधिकारियों को समाधान दिवस व अन्य लिखित प्रार्थना पत्र देने पर भी थानाध्यक्ष धनपतगंज द्वारा सिर्फ प्रार्थना पत्र को पढ़कर उपरोक्त हो रहे तेजी से अवैध निर्माण कार्य जो कि दबंग शिवबबश उपाध्याय, बालकराम सुतगण नरसिंह नारायण उपाध्याय आदि से मोटी रकम लेकर थाने द्वारा सहयोग देकर प्रार्थीगणों के खाते की उपरोक्त बाग में अवैध निर्माण कराया जा रहा है ।उक्त अवैध निर्माण का विरोध करने पर जाति सूचक कोरी चमार साले व माँ-बहन की गद्दी भद्दी गालियों विपक्षीगण दे रहे है। व अमादा फौजदारी हो रहे है। जिससे उपरोक्त कमजोर व गरीब खातेदार संक्रमणीय बाग की भूमिधर अपनी ही बाग पर हो रहे अवैध कब्जे को रोक पाने में असफल हो रहे है।
इसलिए पीड़ितों ने जिला अधिकारी से उपरोक्त प्रकरण पर गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए विपक्षी द्वारा निर्माण की गई दीवाल को गिरवाये जाने एवं किसी अन्य राजस्व टीम द्वारा उचित कार्यवाही करवाये जाने एवं उपरोक्त विपक्षीगणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित न्याय किये जाने का निवेदन किया है ।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In