जलालपुर /अंबेडकरनगर
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के अति प्राचीन मठिया मंदिर में बना राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित दुर्गा माता की प्रतिमा विखंडित मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम प्रतिमा को विखंडित हुई थीं। आज सुबह जब कुछ श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो खंडित मूर्ति देख मंदिर के पुजारी समेत मंदिर प्रबंध कमेटी को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे प्रबंध कमेटी के सदस्यों समेत दर्जनों लोगो ने पुलिस को सूचित किया । सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे जलालपुर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने जांच पड़ताल शुरू करते हुऐ लोगो से शांति बनाए रखने की अपील किया और भरोसा दिया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव ने मामले की जानकारी लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तथा खंडित हुई मूर्ति को मन्दिर कमेटी के सदस्यों और अन्य हिंदू नेताओं ने पारा घाट पर ससम्मान मूर्ति का विसर्जन किया गया। पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ ने भी मंदिर परिसर पहुंचकर वहां के स्थानीय लोगो और मंदिर के पुजारी से पूरी जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही मन्दिर और श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए कैमरा लगवाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने खंडित हुई मूर्ति के स्थान पर बनारस से सफेद संगमरमर की मूर्ति मंगवाकर विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि प्रथम दृष्ट्या प्रतिमा का वेस जमा हुआ नहीं है। इसमें दो चीज़ हो सकती है एक किसी श्रद्धालु द्वारा पूजा अर्चना करने के दौरान हल्की सी ठेस लगी हो और प्रतिमा विखंडित हुई हो दूसरी अभी तक किसी शरारती तत्व के होने की बात पता नहीं चली है। सी सी टीवी फुटेज चेक करा रहें हैं अभी तक इस प्रकार की कोई बात सामने नहीं आई है। अज्ञात के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विभाग के तत्काल हुई कार्रवाई पर स्थानी और मंदिर कमेटी के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक समेत सभी उच्च अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष गोलू जायसवाल, आनंद जायसवाल, विपिन जायसवाल, वार्ड सभासद अजीत निषाद, विकास निषाद, देवेश मिश्रा, अमित गुप्ता, संजय सोनकर समेत दर्जनों स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।