राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जयंती पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश रक्त सेवा नि:शुल्क अभियान चलाकर किया रक्तदान

0
310

अम्बेडकर नगर:-राष्टपिता महात्मा गाँधी जी के जंयती पर 277 विधानसभा कटेहरी में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर देश के वीर जवानों,किसानों, जरूरतमंदो के लिए अखिलेश रक्त सेवा नि:शुल्क अभियान के तत्वाधान मे एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 56 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमे 48 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया। इस मौके पर जय शंकर पांडेय (पूर्व विधायक) डॉ आशीष पांडेय, स्वतंत्र कुमार समाजवादी युवा नेता, अविनास चौधरी (जिला पंचायत सदस्य) अनिल यादव, संदीप कुमार, मुकेश सिंह पावन यादव (विधान सभा महासचिव) सलमान अंसारी आदि नेता गण उपस्थित रहे।

In