अखंड नगर /मामला अखंड नगर थाना अंतर्गत
ग्राम प्रधान ढेकहा मिसिरपुर के सूरज तिवारी पुत्र जगदम्बा प्रसाद तिवारी उम्र 30 वर्ष नि0 ग्राम ढेकहा मिसिरपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर को दिनांक 03.04.2024 को थाना अखण्डनगर पुलिस टीम के प्रयास से समय 12.10 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम रामपुर दोस्तपुर रोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 74/2024 धारा 376/504/352 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जा रहा है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण* – थाना अखण्डनगर के ग्राम सरैया मुबारकपुर के सत्यनारायण यादव पुत्र स्व0 राम किशोर यादव नि0ग्रा0 सरैया मुबारकपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर की पुत्री प्रतीक्षा यादव उम्र लगभग 25 वर्ष के साथ सूरज तिवारी पुत्र जगदम्बा प्रसाद तिवारी नि0ग्रा0 ठेकहा मिसिरपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर विवाह करने का झांसा देकर डेढ वर्ष पूर्व से शारीरिक सम्बन्ध बनाते रहे । जिसके परिणाण स्वरूप वादी की पुत्री प्रतीक्षा यादव तत्समय ही पेट से हो गयी लेकिन लोकलाज के कारण वह घर वालो पर जाहिर होने नही दी । दिनांक 01.04.24 को रात मे वादी की पुत्री प्रतीक्षा को लड़की पैदा हुई है । जिस सम्बन्ध मे वादी मुकदमा सत्यनारायण यादव द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 02.04.2024 को प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया । मुकदमा उपरोक्त मे वाछिंत अभियुक्त सूरज तिवारी पुत्र जगदम्बा प्रसाद तिवारी नि0 ग्राम ढेकहा मिसिरपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर को आज दिनांक 03.04.2024 को गिरप्तार किया गया है ।
के मास न्यूज सुलतानपुर