ग्रामीणों की शिकायत पर लोकपाल महोदया विनिता पांडे जी के द्वारा बिलौवा ग्राम सभा में मनरेगा कार्य की की गई जांच

0
12

जनपद मऊ के रतनपुरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा बिलौवा मैं ग्रामीणों की शिकायत पर दिनांक 3 जुलाई 2024 को लोकपाल महोदया विनिता पांडे जी मनरेगा कार्य में अनियमितता को लेकर जांच करने को आई थी साथ में आरएस जेई कुलदीप कुमार गुप्ता तथा ग्राम सचिव विनय कुमार जी भी उपस्थित रहे लोकपाल महोदय से बातचीत के दौरान उन्होंने बताने का प्रयास किया कि बिलौवा ग्राम सभा के लोग मनरेगा कार्य में अनियमितता को लेकर शिकायत किए थे इसी पर मैं जांच करने के लिए आई हूं मैंने उनसे जानने की कोशिश किया की क्या-क्या अनियमितता मिली हैं उन्होंने बताया कि जो भी साक्षय में मिला है उसको मैं जांच के बाद बताऊंगी पुनः आर एस जे ई कुलदीप कुमार गुप्ता जी से बातचीत में उन्होंने अपना परिचय देते हुए बताया कि मैं लोकपाल महोदय के साथ में आया हूं जो भी कमियां पाए जाएंगे उसके खिलाफ निश्चित कार्रवाई की जाएगी जैसे की लोकपाल महोदया ने कहा कि कहीं से कोई ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं बल्कि उनके साथ न्याय किया जाएगा –के मास न्यूज ब्लाक रतनपुरा पत्रकार अरविन्द कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five − one =