पुण्यतिथि के दिन पोते ने कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों को किया कंबल दान, तथा मिष्ठान वितरण

0
33

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील के अन्तर्गत दरपीपुर गांव में अपना दल (एस) युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सिंह सोनू द्वारा अपने दादा की पुण्यतिथि को आज कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो कि यह उनके दादा की दूसरी पुण्यतिथि थी जिसमें आयोजित इस कार्यक्रम में इलाके के सैकड़ों गरीब और असहाय लोग शामिल हुए। और इस पुण्यतिथि पर सीडीओ सहित तमाम सम्मानित लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिससे और भी लोगों को कंबल वितरित किया। जिसमें इलाके के सैकड़ों गरीब असहाय लोग पहुंचे हुए थे। जबकि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने पहले संदीप सिंह के बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, फिर क्षेत्र से आई तमाम महिलाओं गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। वहीं कार्यक्रम में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल सहित तमाम लोग शामिल हुए। इसके साथ ही संदीप सिंह ने इलाके के कई संभ्रांत लोगों को शाल ओढ़ाकर और पुष्प का गुच्छ देकर  सम्मानित किया।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen + 6 =