थाना दिवस पर कुल 16 फरियादियों के आए प्रार्थना पत्र जिसमे मौके पर 2 का किया गया निस्तारण।

0
144

मोहम्मदपुर!/आजमगढ़,जिले के गंभीरपुर थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया थाना प्रभारी निरीक्षक राम प्रसादबिंद की अध्यक्षता में किया गया । प्रार्थना पत्र पुलिस व राजस्व विभाग से सम्बंधित रहे। कुल 16 फरियादियों ने शिकायत प्रस्तुत किया।। क्षेत्र के गांवो से आए फरियादियों ने थाना प्रभारी रामप्रसाद बिंद के प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र दिया। थानाध्यक्ष ने गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित विभाग को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने पुलिस व राजस्व कर्मियों को हिदायत दी कि थाने व कार्यालय में बैठकर भूमि विवाद से जुड़े मामलों को न सुलझाया जाए। बल्कि मौके पर जाकर उनका समुचित निस्तारण करें, जिससे विवाद आगे न बढ़ने पाए। राजस्व व पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये। पीड़ितों की समस्याओं को खुद समझ कर दूर करें।फोर्स के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें।अगर मामला गंभीर है तो तत्काल एसडीएम व तहसीलदार को अवगत कराएं। इस दौरान एस आई ओमकार नाथ पांडेय,दिवान सीताराम, स्वपनिल सक्सेना, लेखपाल शिवकुमार सिंह आदि लोग उपस्थित

In