माहुल(आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के कन्दरी गाँव में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद पुत्र रहते हुए भी उसे संतानहीन दिखा कर 23 बीघा जमीन अपने नाम कराने का मामला प्रकाश में आया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित सात लोगों पर धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।19-11-2024 को कन्दरी गाँव निवासी जुबेर अहमद ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर यह कहा कि उसके पिता शहजाद की मृत्यु सात मार्च 2010 में हो गई। उस समय वह छोटा था और उसकी मां उसे मुंबई में लिवाकर रहने लगी। वहां वह पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन बाद जब वह अपने गाँव कन्दरी आया तो पता लगा कि गाँव के ही सफदर हुसैन,अम्बर हुसैन,नैयर हुसैन,कुलसुम बानो, सैफुलनिशा व गुलाम हुसैन आदि ने अहरौला थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी मुशीर अहमद पुत्र मुस्ताक को मिला कर फर्जी ढंग से कागजात तैयार कर उसके पिता को निसंतान दिखा दिया और उसी आधार पर उपरोक्त लोगों ने उसके गाँव की उसकी 20 बीघा और इमामगढ़ गाँव की तीन बीघा जमीन अपने नाम करा लिया। जुबेर ने मुख्यमंत्री को दिए गए प्रार्थना पत्र में यह भी कहा कि जानकारी होने के बाद जब वह उक्त लोगों से पूछने गया तो वे लोग उसे जान मॉल की धमकी देने लगे और कहे कि यदि हिस्सा मांगोगे तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उक्त प्रकरण की जांच जिलाधिकारी आजमगढ़ से कराई। आरोप सिद्ध होने के बाद उक्त सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने आई पी सी की धारा 419,420,467,468,471,506 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है
क्राइम ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट