4 लाख लोन पास किए गए पैसे पर बैंक कर्मी व बैंक दलाल ने मिलकर किया हाथ साफ और पीड़ित को लोन का पैसा जमा करने की भेजा नोटिस

0
180

अम्बेडकर नगर
तहसील क्षेत्र जलालपुर थाना जैतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेहता खुर्द निवासी रामकृपाल उर्फ प्रहलाद पुत्र रामदास ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले 5 वर्ष पूर्व अपने निजी कार्य के लिए केसीसी कराने के लिए उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा जलालपुर से लोन पास कराने के लिए बैंक में गए जहां पर उनको बैंक दलाल धीरेंद्र सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी दुल्हूपुर से हुई। जिन्होंने बैंक कर्मी की मिलीभगत से ₹4लाख लोन पास कराने के लिए पीड़ित से सारे कागजात लेकर केसीसी के बजाय मुर्गी पालन का लोन 23/10/ 2015 को पास करा दिया बैंक द्वारा पास किया गया लोन पर पहली किस्त 2 लाख अस्सी हजार चेक नम्बर 551590 दिया जो बैंक दलाल ने पीड़ित से चेक पर हस्ताक्षर करा कर रख लिया गया । और पीड़ित के दूसरे बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जलालपुर के खाते में 31 अक्टूबर 2015 को ₹2लाख डाल कर फिर उसी दिन ₹2लाख निकाल लिया गया लिए लोन गए बैंक का एक साल पहले बैंक पासबुक जारी किया गया जिस पर फर्जी तरीके से कटिंग कर इंट्री की गई और अब बैंक के द्वारा बार-बार ₹4लाख लोन पर ब्याज सहित रुपया जमा करने के लिए नोटिस दी जा रही है । अब पीड़ित ने इस बैंक के प्रधान कार्यालय लखनऊ से न्याय की गुहार लगाई है।

In