जनपद मऊ में गाँधी और शास्त्री जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय बालक/बालिका पैदल चाल रेस प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

0
1

 

जनपद मऊ –महात्मा गाँधी और लाल बहादूर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर उ0प्र0 खेल निदेशालय के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा जिला स्तरीय बालक/बालिका पैदल चाल रेस प्रतियोगिता क्रमशः 05 किमी तथा 2.5 किमी का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शिव जी राय अध्यक्ष मेडिकल वेलफेयर एसो0 रहें।उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 54 बालक एंव 36 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। पैदल चाल रेस (वाक् रेस) प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों के नाम निम्नानुसार है- बालक वर्ग में उत्सव कुमार प्रथम, सत्यम राजभर द्वितीय, अर्जुन कुमार तृतीय, आयुष सिंह चतुर्थ, अमरेश राजभर पंचम एवं विजय चौहान षष्ठम् स्थान पर रहें। बालिका वर्ग में प्रिया पाल प्रथम, दिव्या सिंह द्वितीय, रोमी राजभर तृतीय, रिया राजभर चतुर्थ, आकांक्षा दुबे पंचम, ख़ुशी राजभर षष्ठम को पुरस्कार दिया गया। वाक् रेस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण डी0 पी0 सिंह, क्रीडाधिकारी मऊ द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर ओमेन्द्र सिंह सचिव प्रदेश हांकी सघ, राजीव जायसवाल, अखिलेश खरवार, भूपेंद्रनाथ, रीमा यादव, मोईन खान, रितेश कुमार दास, मनोज यादव, सोनिया कुमारी सहित लोग उपस्थित रहें ।अन्त में डी0पी0सिंह क्रीडाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागी खिलाडियों, निर्णायकों एवं प्रशिक्षको का धन्यवाद ज्ञापित किया गया,,के मास न्यूज ब्यूरो चीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 4 =