‘‘अर्न्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’’ के अवसर परश्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल, ने सभा को किया सम्बोधित

0
99

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जौनपुर-

‘‘अर्न्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस‘‘ तथा गांधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर, जौनपुर में श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

तदोपरान्त मीटिंग हाल में ‘‘अर्न्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’’ के अवसर पर सम्बोधित करते हुए श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल, माननीय जनपद तदोपरान्त मीटिंग हाल में ‘‘अर्न्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’’ के अवसर पर सम्बोधित गया कि आज ही के दिन भारत की भूमि पर मोहन दास करमचन्द्र गांधी का जन्म हुआ था। उनके व्यक्तित्व एवं कृत्यों से उन्हें ‘‘महात्मा‘‘ की उपाधि दी गयी। उनके द्वारा जनमानस को अहिंसा से अवगत कराया गया, उन्होंने न सिर्फ भारत की आजादी में अहम योगदान दिया अपितु एक विधि द्वारा संचालित देश एवं राज्य की नींव रखी। आज ही के दिन आज हमारे देश में एक और महापुरूष श्री लाल बहादुर शास्त्री ने जन्म लिया था। उन्होनें भारत की स्वाधीनता संग्राम में अहम योगदान दिया और स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भी बने। इनके द्वारा जय जवान जय किसान का नारा दिया गया था। इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

ब्यूरो रिपोर्ट हीरा मणि गौतम ,जौनपुर

In