वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्गों को निशुल्क चेकअप, दवाइयां और चश्मा किए गए वितरित

0
0

 

जनपद मऊ, 01 अक्टूबर 2024
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राहुल सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने भारत में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण को बढ़ावा देने में निरंतर रूप से अग्रणी भूमिका निभाई है। वृद्धजनों के लिए प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए 2024 का अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को मनाए जाने की घोषणा की थी। जबकि पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर मनाये जाने की परंपरा थी।
सीएमओ डा राहुल सिंह ने बताया कि बुजुर्ग घर की नींव होते हैं, लेकिन वर्तमान समय में आधुनिकता के दौर में लोग अपने घर के बुजुर्ग को भूलते जा रहे हैं। उनके देखरेख दवा इलाज में कहीं ना कहीं लापरवाही हो जाती है, जिसके कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने वृद्धजन दिवस के अवसर पर एनसीडी क्लीनिक द्वारा मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर लगाकर
वृद्ध लोगों को सम्मान पूर्वक बुलाया गया। कैंप में आए बुजुर्गों का बीपी, ब्लड शुगर की जांच और आवश्यकता अनुसार इलाज जरूरी दवा और चश्मा निशुल्क उपलब्ध कराया गया। इस शिविर में अधीक्षक डा राम बदन, डा सुशील बरनवाल एलटी वीरेंद्र कुमार,अनीता राज काउंसलर, स्टाफ नर्स पूनम के साथ एनसीडी क्लीनिक लोग मौजूद रहे केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three + 6 =