न्यायालय के आदेश पर 36 वर्षों से फरार अभियुक्त के खिलाफ जैतपुर पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही की

0
436

अम्बेडकर नगर/जैतपुर

थाना जैतपुर के ग्राम बेहजादपुर निवासी तीन दशक से अधिक वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त के विरुद्ध प्रशासन ने न्यायालय के आदेश पर धारा 83 के तहत कुर्की की कार्यवाई की है। न्यायालय जेएम टांडा के आदेश के क्रम में धारा 395, 397 के अभियुक्त घनश्याम तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी जो 36 वर्षो से फरार चल रहा था पर मंगलवार को कुर्की की कार्यवाई की गई। इस मौके पर थानाध्यक्ष गुड्डू जोशी, उप निरीक्षक जंगेश हुसैन व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

In