आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के ठाटा गांव में एकबार फिर से पुलिस पर पथराव का मामला सामने आया है।

0
10

आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के ठाटा गांव से 18 अप्रैल को बारात बलिया जिले के शादियाबाद गांव गई हुई
थी। इस बारात में गाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। आजमगढ़ से गई बारात में यह गाना गाया गया कि आजमगढ़ में घर बा केकरे बाप के डर बा गाने को लेकर विवाद हुआ। जहां बरातियों और घरातियों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के बाद बरात बलिया से लौटते समय घरातियों ने चार बारातियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिसमें चार लोग घायल हुए। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसी बात को लेकर आज जब लड़की के घर वाले लड़के के घर आए।अभी सभी गाड़ी पर ही बैठे थे कि घरातियों ने लाठी डंडे ईंट
पत्थर से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें एक महिला सिपाही का सिर भी फटा है। मामले की गंभीरता को देखते
हुए मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है।मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची
पुलिस पर भी पथराव किया गया। इस हमले में तीन-चार पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं। इसके बाद पुलिस कर्मियों
ने मामले की जानकारी जिले के अधिकारियों को दी। इसके
बाद मौके पर पीएसी भी भेजी गई।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 1 =