कुण्डेसर/गाजीपुर जिला के भांवरकोल थाना पुलिस ने अवैध रिवाल्वर व जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तों व लुटेरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मच्छटी उ0नि0 ओमकार तिवारी मय हमराह का0 आकाश सिंह व का0 मनोज कुमार यादव के साथ कुण्डेसर चट्टी पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, कि दौराने चेकिंग अभियुक्त सूरज पुत्र धनराज ग्राम कुण्डेसर थाना भांवरकोल गाजीपुर को रोककर चेक किया गया, तो उसके पास से एक अवैध रिवाल्वर .32 बोर व दो जिन्दा कारतूस .32 बरामद हुआ। जिसको पुलिस ने कुण्डेसर चट्टी से गिरफ्तार किया और अभियुक्त को स्थानीय थाना पर मु0 अ0 सं0 05/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर