दीदारगंज/आजमगढ़ : थानाध्यक्ष दीदारगंज मदन कुमार गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक झोले में नाजायज गाँजा लेकर शाहगंज की तरफ से आ रहा है, कि सूचना पर थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षक सच्चनराम मय हमराह फोर्स के साथ हुब्बीगंज बाजार पहुचकर शाहगंज,पल्थी मार्ग पर एक व्यक्ति को झोले में रखा गांजा सहित पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जगजीवन पुत्र स्व0 सन्तलाल निवासी मकदूमपुर राजापुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ बताया उसकी तलाशी लेने पर उसके पास झोले में रखा एक किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज जेल भेजा गया
In