थाना चन्दवक पुलिस द्वारा दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

0
32

चन्दवक (जौनपुर) – अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर डा0 संजय कुमार के कुशल दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत श्री गौरव शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 17.11.2022 को प्रभारी निरीक्षक चन्दवक श्री विजय शंकर सिंह के कुशल नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा वाहन चेंकिंग के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल व अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की दूसरी मो0साइकिल बरामद की गयी है गिरफ्तारी बरामादगी के दौरान अभियुक्त प्रमोद खरवार पुत्र सुदर्शन खरवार नि0 बीरीबारी थाना चन्दवक जौनपुर को रेलवे क्रासिंग बीरीबारी से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया व दूसरा अभियुक्त वीरु यादव पुत्र स्व0 रामकिशुन यादव ग्राम नरकटाफोक थाना चन्दवक जनपद जौनपुर मौके से फरार होने में सफल रहा। उक्त के संबंध में मु0अ0सं0 203/22 धारा 41/411/467/ 468/471/420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त–*
1. प्रमोद खरवार पुत्र सुदर्शन खरवार नि0 बीरीबारी थाना चन्दवक जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष
*बरामदगी-*
1. दो मोटरसाइकिल- (1. हीरो होण्डा एचएफ डिलक्स 2. हीरो होन्डा सीडी डान )
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 14/21 धारा 147/186/188/269/504/506 भादवि व 15(3) उ0प्र0 महामारी कोविड-19 विनियमावली थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 243/18 धारा 323/325/504/506 भादवि व 3(1)ध/3(1)द एससीएसटी एक्ट थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 636/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एक्ट थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 594/12 धारा 41/109 सीआरपीसी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर।
5. मु0अ0सं0 313/13 धारा 392 भादवि थाना सुहबल जनपद गाजीपुर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1- प्रभारी निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।
2- उ0नि0 राजकेश्वर सिंह थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
3- हे0का0 मो0 आलम थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
4- हे0का0 रणजीत सिंह थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
5- का0 नीरज कुमार थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
6- का0 अजय यादव थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।
7- का0 सूरज कुमार थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।

In