सुल्तानपुर/कादीपुर क्षेत्र के अंतर्गत बदली पी जी कालेज अमरेथू डडिया में गृहविज्ञान की प्रवक्ता किरण यादव,सोनम सिंह के संयोजन में एक दिवसीय मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें सभी छात्राओं अलग अलग समूहों में फुल हैंड मेंहदी डिजाइन बनाया। जिसमें बीए प्रथम सेमेस्टर की रवीना को प्रथम स्थान, बीए तृतीय सेमेस्टर की आर्या यादव को दूसरा स्थान ,और बीए तृतीय सेमेस्टर की ज्योति,रोशनी दूबे,शिवानी,श्रद्धा शर्मा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के संरक्षक माननीय भगेलू राम,प्रबंधक राकेश रंजन जी द्वारा इन बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमाकांत वर्मा, उप प्राचार्य गरुण कुमार उपाध्याय,प्रशानिक अधिकारी प्रदीप यादव,दयाशंकर,बृजबाला सिंह,प्रवीण भास्कर,अनिल कुमार,विकास, अरुण सिंह,अशोक सिंह,मुकेश मौर्य,अखिलेश मौर्य,अरविंद वर्मा,पूनम, कृष्णा नंद यादव आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।
के मास न्यूज सुल्तानपुर