कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम कुम्हई हमजापुर में आज दिनांक 14 मई 2023 को ज्ञान गंगा जन कल्याण संस्थान उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में एक दिवसीय “भागीदारी” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजकरन प्रिंसिपल जीआईसी ने कैडर को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा पर सभी को जोर देना होगा अपने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ाने का अवसर प्रदान करें तभी वैश्विक दर्शन की जानकारी होगी वह बच्चे सही और गलत स्वयं जान सकेंगे शैक्षणिक दर्शन एवं वैश्विक दर्शन से अभिभावक को परिचित कराएंगे शिक्षा क्या होती है। पाखंडवाद अंधविश्वास से मुक्त होकर वैज्ञानिक एवं तर्कसंगत शिक्षा की ओर अग्रसर होना पड़ेगा बाबा साहब ने भारतीय संविधान में केवल शूद्र समाज की शिक्षा के बारे में अधिकार नही दिया है बल्कि संपूर्ण समाज के महिलाओं , दबे कुचले वर्गो के उत्थान एवं भागीदारी की बात लिखी है। जिस दिन संपूर्ण संविधान लागू हो गया देश में कोई गरीब नहीं रह जाएगा बाबा साहब ने वंचित वर्गो के पानी पीने के लिए भी सत्याग्रह करना पड़ा।हम तो चाहते हैं एक ही श्मशान हो एक ही कुआं हो एक ही घड़ा हो सभी लोग एक समान रूप से जुड़ेगे तभी समतामूलक समाज की स्थापना होगी तब जाकर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास होगा तभी भागीदारी मिलना आसान होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि मा. राधे कांत यादव जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि संविधान लागू होने के पहले रानी के पेट से राजा पैदा होता था धन्य है बाबा साहब जिन्होंने संविधान बना कर रानी के पेट का ऑपरेशन कर दिया रानी के पेट से राजा होना बंद हो गया। अब तो ईवीएम एवं बैलेट पेपर से राजा पैदा होता है। अब जरूरत है
जिसकी जितनी संख्या भारी।
उसकी उतनी भागीदारी ।
की तर्ज पर चुनाव मैदान में उतर कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं राजनीतिक अधिकार मांगने से नहीं मिलता उसके लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शूद्र अशोक कुमार निषाद जिला प्रचारक बी.एस.एस. ने बताया कि दुनिया में दो व्यवस्था कायम है पहली समतावादी और दूसरी विषमतावादी। समतावादी का मतलब संविधान द्वारा दी गई व्यवस्था को मानना या लागू करना जिससे शोषण मुक्त समाज की परिकल्पना की गई है।और दूसरी व्यवस्था विषमतावादी का अभिप्राय प्राचीन काल से पुरोहितों द्वारा बनाई गई व्यवस्था/थोपी गई व्यवस्था व्यवस्था शोषण अंधविश्वास पाखंड वाद छुआछूत मृत्यु भोज की बात की गई जिसमें शादी विवाह कर्मकांड आदि उनके द्वारा द्वारा बताए हुए सिस्टम से थोपा गया है हमको आपको उसी से मुक्त होना है शादी विवाह आदि अपने ही लोगों से कराएं तथा मृत्यु भोज से दूर रहें तो ज्यादा बेहतर होगा
ध्यान से ज्ञान
ज्ञान से संविधान वास्तविक आइकॉन के पैटर्न पर चलना होगा।
जोखन लाल जादूगर ने जादू के माध्यम से अंधविश्वास पाखंडवाद नशाबाद जैसी कुरीतियों को अपने जादू के माध्यम से दिखाकर एवं काउंटर लगाकर दिमाग का ऑपरेशन किया सभी लोगों ने बड़ी सराहना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष वृंदा प्रसाद निषाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कहा अपने अपने बच्चों को शिक्षा की तरफ अग्रसर कीजिए जो भी समाज सेवी आप लोगों के बीच आते हैं आपकी मदद करने के लिए ही आते हैं। आप लोग नशीले पदार्थों का सेवन एकदम से बंद कर दीजिए उसी पैसे से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा एवं कंपटीशन की ओर ले जाइए बच्चों को रोजगार परक शिक्षा की तरफ ले जाइए जैसे बी फार्मा डी फार्मा ANM/GNM बीएससी नर्सिंग होम आईटीआई इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक डेयरी उद्योग फिशरीज होटल मैनेजमेंट आदि सेक्टर में रोजगार की अधिक संभावनाएं हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के फाउंडर/ निषादों के काशीराम राजबहादुर बिंद आए हुए अतिथियों एवं समाजसेवियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया तथा क्षेत्र से आए हुए सभी सम्मानित नागरिकों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया तथा विन्द जी ने कहा जब तक मैं जीवित हूं तब तक साइकिल से चलकर गांव गांव में कार्यक्रम लगता रहेगा। कार्यक्रम को फूलचंद निषाद प्रधान मुन्ना लाल यादव प्रधान भोला यादव डॉक्टर हरिशंकर निषाद रामकृपाल विदेशी विनय कुमार निषाद एडवोकेट सचिव श्री राम निषाद एवं राधिका देवी समाजसेवी आयोजक राम अशीष गौतम ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित बजरंगी प्रसाद चौधरी ध्रुव राज दुर्गा प्रसाद रजक शीतला प्रसाद निषाद श्रीपति देवी प्रसाद कमलावती कुसुम रामनाथ सीताराम रामकृपाल घेराऊ हर्षित मनीराम शिवपूजन विनोद पटेल श्री प्रसाद निषाद रामदेव संतोष निषाद दिनेश निषाद सिंबू राम तीरथ विश्वकर्मा राम अचल राम लौट फिरतू राम सनी यादव परविंदर यादव शिवाकांत प्रजापति संदीप कुमार नंदलाल राजदेव वर्मा रामजीत यादव बुधीराम रामदुलार रामकिशुन विनय कुमार छवि राज गौतम नीतीश आकाश गोविंद रोहित सचिन भगवानदीन भागीरथी देवी प्रसाद निषाद दृष्टि शिवम दुर्बल गौतम राजेश अजीत कुमार राम आशीष रामअचल अभिषेक नितेश राजेश कुमार राजभवन पप्पू रविंद्र कुमार शेर बहादुर मनोज कुमार विष्णु राम भजन सुनीता भानमती शोभा निर्मला मीना आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर