नई दिल्ली – जब ये लगे की तलवार की धार कम होने लगी तब ऐसे में पहले जरूरी है कि तलवार की धार को पैनी कर लिया जाय। ठीक इसी तर्ज पर के मास एजेन्सी समय-समय पर अपने पत्रकारों और संवाददाताओं और तेज करने के लिये मीटिंग और सेमीनार कर नए-नए गुर सिखाती है। इसी क्रम में आज हिन्दी साप्ताहिक पेपर के मास न्यूज़ का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुद्धवार को दिल्ली के ग्रीन पार्क के क्यू वन में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से शुरू किया गया। प्रशिक्षण में दिल्ली NCR में पुराने पत्रकारों के साथ नये पत्रकारों को भी प्रशिक्षित किया गया। ट्रेनिंग के ट्रेनरों में देवेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ, निशान्त गौतम स्ट्रिंगर, इं0 लक्ष्मीकांत कौशल संपादक- हिन्दी दैनिक पेपर के मास न्यूज उत्तर प्रदेश, के मास न्यूज़ के प्रधान सम्पादक व केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गौतम ने पत्रकारिता की बारिकियों पर चर्चा कर प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर के मास न्यूज़ के दिल्ली अध्यक्ष संतोष स्वंय व सेन्ट्रल दिल्ली ब्यूरो चीफ ने समस्त पत्रकारों और संवाददाताओं को हर समय पूर्ण रुप से सपोर्ट करने को अश्वस्त किया गया। इस मौके पर नये पत्रकारों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया।
सेन्ट्रल दिल्ली ब्यूरो चीफ फिन्नी जार्ज डेनियल की रिपोर्ट