आजमगढ़ लालगंज देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेतवां चंद्रभानपुर निवासी पंकज कनौजिया उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शूलचंद कनौजिया मंगलवार को अपने गांव से ननिहाल गौरा बादशाहपुर जा रहा था कि देवगन जीवली मार्ग पर श्रीकांतपुर गेट के पास विबरीत दिशा से आ रहे ऑटो के धक्के से बाइक सवार पंकज कनौजिया घायल हो गए वहीं मौका देखकर ऑटो चालक फरार हो गया घायल को आनंद फानन में स्थानी लोगों की मदद से संयुक्त सौशरैया अस्पताल लालगंज पहुंचाया गया है जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया मृतक दो माह पूर्व सऊदी से घर आया था मृतक पंकज कनौजिया पांच भाइयों में चौथे स्थान पर था मृतक का लालगंज पेट्रोल पंप के पास मकान था मृतक के तीन लड़कियां एक लड़का है पायल 19 वर्ष पारुल 16 वर्ष अंशिका 13 वर्ष अक्षत 10 वर्ष का है घटना का सूचना मिलते ही पत्नी बिंदु कनौजिया का एव परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया वहीं पर जांच में जुटी पुलिस
पत्रकार गोसाई की बाजार