रोड हादसा में एक की गई जान एक घायल, घायलों को जिला के लिए रेफर कर दिया गया

0
66

 

 

थाना गंभीरपुर के अंतर्गत गोसाई बाजार ग्राम सभा मई खरगपुर मेंन हाईवे पर पेट्रोल पंप के 300 मीटर पहले, मई खरगपुर तीन मोहनी से घर की तरफ जाते समय लगभग शाम 6:00 बजे की घटना बताई जा रही है दो व्यक्ति, को तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने मारी बाइक चालक को जोरदार टक्कर मौके पर पुलिस पहुंचकर घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य लालगंज भेजा गया वहीं पर एक की हालत गंभीर बताई गई एक की हालत को देखकर डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया वहीं दूसरे को जिला अस्पताल आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया अमित नाम राजेश सरोज ग्राम उबारपुर का रहने वाला बताया जा रहा है साथ में रहित सरोज की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसको स्वास्थ्य केंद्र लालगंज से जिला अस्पताल आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है मृतक के पास तीन लड़के वह एक लड़की बताई जा रही है परिवार व पुलिसकर्मियों द्वारा मृत्युक को पोस्टमार्टम के लिए साथ में ही थाना गंभीरपुर भिजवा दिया गया पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी हुई है वही ईनोवा गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया गाड़ी को पुलिस द्वारा जप्त कर पुलिस चौकी गोसाई की बाजार लाया गया सूचना के अनुसार गाड़ी खुंदनपुर भरसारी की बताई जा रही है

पत्रकार गोसाई की बाजार

In