अनियंत्रित डीसीएम मकान से टकरा कर पलटी हुई नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत

0
116

कादीपुर /सुल्तानपुर जनपद के थाना क्षेत्र के बंधुआ कला के अंतर्गत आज दोपहर समय लगभग 2:00 बजे के आस पास लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाराणसी की ओर से आ रही अनियंत्रित डीसीएम हसनपुर में एक गिमटी के पास एक घर से टकरा कर पलट गई। जिसमें महाराजगंज हसनपुर में पेठा कारोबारी संतराम मौर्य के अचानक चक्के के चपेट में आ गए जिससे आनन फानन में इकट्ठा हुए लोग उन्हें चक्के के नीचे से निकाला और उन्हें हॉस्पिटल के लिए लखनऊ को लेकर जा रहे थे लेकिन संतराम मौर्य ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिससे महाराजगंज हसनपुर पेठा कारोबारी संतराम मौर्य की मौत हो गई।महाराजगंज में संतराम मौर्य का एक पेठे का कारखाना है आज दोपहर 2:00 बजे करीब वह अपने घर रायबरेली जाने के लिए सवारी के इंतजार में हसनपुर गिमटी के पास रोड पर खड़े ही थे कि बनारस की ओर से अनियंत्रित स्पीड में आ रही डीसीएम अपने चपेट में ले लिया और डीसीएम पलट गई जिसके नीचे संतराम मौर्य दब गए जिससे बड़ी मुश्किल से वहा के लोगों उन्हें निकाल करके एंबुलेंस में बैठाया और लखनऊ की ओर ले जाने लगे थोड़ी ही दूर जाने पर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिससे उनके परिजनों को खबर मिलते ही लोगों में कोहराम मचा हुआ है। जिसमें पुलिस प्रशासन डीसीएम को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी हुई हैं।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In