गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव में बिजली का तार ठीक करते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 11 बजे मृतक विजय गुप्ता अपने बेटे निखिल गुप्ता के साथ गांव में गल्ला तौलवा करके घर लौटे और छत पर जाकर के बिजली का तार सही कर रहे थे, इसी दौरान उनको बिजली का करंट लग गया। परिजनों को जब इसका पता चला तो उनको लेकर सीएससी मनिहारी जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही शादियावाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पत्नी सुधा देवी व दो बच्चे निखिल व सतीश तथा एक बेटी दीक्षा जिसकी शादी हो चुकी है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर
In