दो पक्षों की मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

0
98

दोस्त पुर/,अखण्ड नगर थाना क्षेत्र के जफर पुर निवासी जीतू सुत फागू के लड़के राजन गौतम को तोडई कंकाली व उनके पड़ोसी सभी कंकाली लोग एक जुट होकर तथा अखंड नगर के अपने जाति समुदाय को मौके पर बुलाकर जीतू के खेत की फसल को चरा रहे थे राजन सुत जीतू के मना करने पर दल बल तथा लाठी और नुकीले ईट पत्थर से बुरी तरह दौड़ा दौड़ा कर पीटा। मारपीट करने से राजन व उनके साथी आजाद सुत राम बुझारत के सिर में गंभीर चोटे आई , मौके पर राजन अत्यधिक खून गिरने से बेहोश हो गया बेहोसी हालत में परिजन थाने लेकर आए ,जहां से मेडिकल परीक्षण कराने के लिए सीएससी अखंड नगर भेजा गया। अधिक खून गिरने से राजन होश में नहीं आए जिस कारण उनको जिला रिफर कर दिया गया। स्थिति गम्भीर बनी हुई है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve − eleven =