जौनपुर-थाना सरायख्वाजा पुलिस, सर्विलांस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग लीडर गैंगस्टर एक्ट का वांछित और दस हजार रुपये का इनामी भी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4200 रुपये नगद, एक मोबाइल फोन और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।पुलिस के मुताबिक आरोपी फेसबुक और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ट्रैक्टर और भैंस बेचने के फर्जी विज्ञापन डालते थे। इसके बाद खरीददारों को सुनसान जगह बुलाकर उनसे मोटी रकम ठगते और विरोध करने पर मारपीट कर धमकाते थे।इस गिरोह ने कौशाम्बी निवासी सचिन कुमार मिश्र से ट्रैक्टर दिखाने के नाम पर एक लाख रुपये और प्रयागराज निवासी विनोद कुमार पांडेय से भैंस खरीदवाने के नाम पर रुपये ऐंठने की कोशिश की थी। दोनों मामलों में सरायख्वाजा थाने में मुकदमा दर्ज था।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को कुत्तुपुर चौराहे स्थित मंदिर से गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। इसके बाद अपाचे बाइक से पहुंचे दो और आरोपी भी दबोच लिये गए। पूछताछ में गैंग लीडर ने कबूला कि उसने बीटेक की पढ़ाई की है और सोशल मीडिया पर झांसा देकर ठगी का पूरा नेटवर्क तैयार किया था।गिरफ्तार आरोपियों में जितेन्द्र यादव, विद्यासागर प्रजापति, विकास प्रजापति, अरविन्द वर्मा, आलोक यादव, धनंजय यादव और राहुल यादव शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सभी पर पहले से हत्या की कोशिश, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं।पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने पूरी टीम को इस कामयाबी के लिए सराहा है।
टीम में शामिल अधिकारी:
प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक परवीन यादव, उपनिरीक्षक रितेश द्विवेदी, उपनिरीक्षक ऋषिदेव यादव, सर्विलांस टीम व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।