भ्रष्टाचार की खुली पोल जरा सी बारिश में दीवार गिरी

0
197

अम्बेडकरनगर। ब्लॉक कटेहरी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मंशापुर में जय बाबा डाम्बर दास कुटी पर तालाब का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी तालाब की दिवार जो निर्माण किया जा रहा था। वो गिर गई ।तालाब के निर्माण का कार्यभार ग्राम पंचायत के प्रधान मंगला सिंह देख रहे थे। मंशापुर कुटी पर आप पास के जिले एवं क्षेत्र के लोगों की आस्था के कारण हर वर्ष राम नौमी एवं हर महिने के पुणिमा को हजारों लोगों की संख्या में मेला लगता है। जिससे वहाँ कुटी पर पुराने तालाब का निर्माण ब्लॉक एवं जिले के अधिकारियों द्वारा कराया जा रहा था। जिसका बजट 39 लाख रुपये ब्लॉक एवं जिले के अधिकारियों द्वारा किया गया। और आसपास के गाँवों के लोग भी हजारों की संख्या में चन्दा इकट्ठा किये थे। जिससे भारी नुकसान हुआ है। निर्माण का कार्य मार्च में सुरूवात की गई थी। कई लोगों से बात करने के पश्चात पता चला कि निर्माण कार्य चल रहा था। और इस बीच काफी मानसूनी बरसात हुई। जिसने कारण दिवार गिर गई।

In