दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने उस दिन खुद ट्विटर पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें साझा की थीं. उन्होंने कहा था कि 10,000 से अधिक लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाने और भारत को जातिवाद व छुआछूत से मुक्त कराने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया. कथित वीडियो में गौतम को कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य लोगों के साथ मंच साझा करते देखा जा सकता है. उन्हें संकल्प लेने की मुद्रा में खड़े भी देखा जा सकता है. कार्यक्रम में यह संकल्प लिया गया, मैं कभी ब्रह्मा, विष्णु, महेश को नहीं मानूंगा, ना ही उनकी पूजा करूंगा. मैं कभी राम और कृष्ण को भगवान नहीं मानूंगा, ना कभी उनकी पूजा करूंगा. मैं गौरी, गणपति या हिंदू धर्म के किसी देवी-देवता को नहीं मानूंगा, ना ही उनकी पूजा करूंगा. जिसमें कुछ नया नहीं था लेकिन फिर भाजपा सरकार मुझे और मेरी पार्टी को निशाना बना रही है इस लिए मै मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ,ताकि अब मै अपने समाज के हक़ और अधिकार की लड़ाई लड़ सकू
बाबा साहब के 22 प्रतिज्ञा का विरोध करना देश को अंधकार में ले जाना -पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम
In