एस सी एस टी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध

0
18

 

मानी कलां /शाहगंज

एक अगस्त को आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में एस सी, एस टी आरक्षण व क्रीमीलेयर को लेकर 21अगस्त को बहुजन समाज के लोगो ने मानी कला बाजार में जुलूस निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन
भारतीय संविधान की सुरक्षा को लेकर मानी कलां में एससी एसटी समाज के लोगो ने बाबा साहेब डॉभीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल से रैली निकाल कर पूरे मानी कलां गाव व बाजार का भ्रमण करते हुए क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जिसमे मानी कला बाजार के आस पास के गाव के बहुजन समाज के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन
शंकर राव ने किया जिसमे डॉ० सुबास बौद्ध,जियालाल गौतम, कमलेश राव,इंदल भारती,दुख राज गौतम व आस पास के गाव के लोगो सम्मिलित रहेl

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 2 =