निजामाबाद/आज़मगढ़। तहसील निजामाबाद के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा मस्जिदीया के प्रधान हंसराज यादव के द्वारा कराये गये कार्यों की जांच का आदेश जिलाधिकारी आज़मगढ़ ने दिया। नामित जांच समिति बनाई गई जिसमें जिला सहायक निबंधक (सहकारी समिति आज़मगढ़) व अधिशासी अभियंता नलकूप आज़मगढ़ (तकनीकी सहयोगार्थ) को नामित किया गया। साथ ही लिखित रूप से कहा गया कि स्थलीय/अभिलेखिय जांच 30 दिन के अंदर कराकर अनिवार्य रूप से कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी आज़मगढ़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
आपको अवगत कराना है कि इंद्रासन विश्वकर्मा पुत्र स्व० फ़ूलचंद विश्वकर्मा निवासी ग्राम तिग्गीपुर थाना निजामाबाद आज़मगढ़ ने ग्रामसभा मस्जिदीया के प्रधान हंसराज यादव पर घोटाले का आरोप लगाते हुए दिनांक 02.06.2025 को प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी आज़मगढ़, मंडलायुक्त आज़मगढ़, सीडीओ आज़मगढ़, मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार व बीडीओ रानी की सराय को दिया। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से इंद्रासन विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान हंसराज यादव ने आधा अधूरा कार्य कराकर तथा कई ऐसे काम हैं जो मौके पर हुए ही नहीं हैं, संबंधित कर्मचारियों से मिलकर कार्यों के पूर्ण होने की रिपोर्ट लगवाकर भुगतान करा लिया। साथ ही उन्होंने सक्षम अधिकारियों द्वारा जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है।