विश्व स्तर प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं का सम्मान समारोह का आयोजन

0
37

 

शाहगंज /जौनपुर

शाहगंज। तहसील क्षेत्र के भादी अंबेडकर नगर स्थित आदर्श शांति शिक्षण संस्थान में योग्य शक्ति संगठन ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रशिक्षित महिलाओं तथा पुरुषों का सम्मान समारोह गुरुवार को आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा तथा भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।संबोधन में विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग को विश्व स्तर पर विशेष पहचान मिली।उन्होंने कहा कि योग में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में योग का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है।श्री सिंह ने कहा कि यही महिलाएं बड़े स्तर पर आम जनमानस को प्रशिक्षक बनकर प्रशिक्षित करने का काम करेंगी।शारीरिक ,मानसिक और हृदय से जुड़ी गंभीर बीमारियों को ठीक करने में योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि योग मनुष्य के जीवन की दिनचर्या में शामिल होना चाहिए।पूर्व न.पा.अध्यक्ष ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।भाजपा नेता बेचन सिंह ने देश की सनातन संस्कृति और धर्म को पुरातन बताया। संचालन सचिन वर्मा ने किया ।मौके पर भुवनेश्वर मोदनवाल, संजय गौतम, श्री प्रकाश वर्मा, ठाकुर प्रसाद, देवी प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

सब ब्यूरो संजय कुमार जौनपुर की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × 1 =