आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें साइबर क्राइम थाना रानी की सराय की टीम ने अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को साइबर हेल्पलाइन 1930 और वेबसाइट cybercrime.gov.in के बारे में जानकारी दी और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए।
सहायक पुलिस अधीक्षक श्री अनंत चन्द्रशेखर ने बताया कि साइबर सुरक्षा के प्रचार के लिए पुलिस ने 8,000 पंपलेट और स्टीकर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए हैं और थानों द्वारा 10,000 पोस्टर वितरित कर एक लाख से अधिक लोगों को जागरूक किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने साइबर अपराध से निपटने के तकनीकी पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया।
अंत में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बताया कि पुलिस सोशल मीडिया और नुक्कड़ नाटक के जरिए भी साइबर जागरूकता फैला रही है।