जैतपुर /अम्बेडकरनगरश
शनिवार को जैतपुर थाने में आयोजित थाना दिवस में कुल आठ मामले पहुंचे। जिसमें सात राजस्व विभाग तथा एक पुलिस के सम्बन्धित रहे। भुजगी गांव में पट्टा धारक रमनलाल द्वारा तालाब में बरसात का पानी रोके जाने का मामला आया। लेखपाल के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही विवाद का निस्तारण करवा दिया गया। पैकौली निवासी रामनयन प्रजापति ने विपक्षी शंकर प्रजापति पर रात में ट्रैक्टर चलवाकर धान की बुवाई कर खेत कब्जा करने की शिकायत की। एक निस्तारण के साथ अन्य के लिए टीम गठित कर दी गई। इस दौरान नायब तहसीलदार हुबलाल, थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि, राजस्व निरीक्षक शिवपूजन, लेखपाल दुर्गा सिंह, पुस्पेंद्र , अरविन्द कुमार, ममता, तथा अमित यादव समेत अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।
In