जलालपुर अंबेडकर नगर/ नगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था पैगाम फाउंडेशन के सदस्यों ने घर-घर जाकर राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया।राष्ट्रध्वज का वितरण पैगाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल की अगुवाई और मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी के निर्देशन में किया गया। संस्था अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल ने बताया कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्र ध्वज का वितरण घर-घर जाकर संस्था द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस को अपने-अपने घरों पर राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को फहरायें और 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश है कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। हमारा राष्ट्रध्वज हमारी अस्मिता तथा आन बान शान का प्रतीक है।इसलिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि पूरे सम्मान के साथ 13 से 15 अगस्त 2022 के बीच अपने अपने घरों पर ध्वजारोहण अवश्य करें तथा जहां तक संभव हो इन स्मृतियों को अपने पास संजो कर भी रख लें। पैगाम फाउंडेशन ने इस अभियान से आमजन को जोड़ने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर लगभग 2000 तिरंगे का वितरण नगर की बस्तियों में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रप्रेम की चेतना विकसित करना तथा शहीदों के प्रति हम सब अपनी कृतज्ञता ज्ञापित कर सकें।
इस दौरान प्रधानाचार्या गुलिस्ता अंजुम, जफर अहमद, सभासद अतीक उर रहमान, मोहम्मद एहतेशाम, विकास अग्रहरी,मोहम्मद हसन, जगदीश गुप्ता, मोहम्मद राशिद, गौरव कुमार शेर अब्बास आदि लोग उपस्थित रहे।
पैगाम फाउंडेशन ने “हर घर तिरंगा अभियान” हेतु वितरित किया राष्ट्रध्वज
In