शाहगंज / जौनपुर
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बरोलिया गाव में चल रहे मांगलिक कार्यक्रम के दौरान बर्तन धोते समय पानी में पंखा गिरने से हुआ बड़ा हादसा मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि विगत दिनांक को गांव में शादी में बर्तन धो रही है व्यक्ति की पानी में पंखा गिर जाने से अचानक पानी में विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से कार्यक्रम में शामिल लोगों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार शादी में काम करने आए मृतक युवक
दीपांशु तिवारी(23) वर्ष पुत्र विश्वामित्र तिवारी बिहार सिवान जनपद के पंचरुखी थाना क्षेत्र के मट्टू छपरा ग्राम निवासी था । जो परिवार की जीविका चलाने के लिए शाहगंज के सुरिश में है किराए के मकान में रहकर नौकरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक तीन भाई और तीन बहनो में सबसे बड़ा था और पिता की मौत डेढ़ वर्ष पहले ही चुकी है।