शाहगंज/जौनपुर –
लखनऊ कानपुर हाई-वे पर मशीन के संतुलन बिगड़ने पर सरपतहां थाना क्षेत्र निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सरपतहां थाना क्षेत्र के जमदरा गांव निवासी गुडमैन (40) पुत्र राधे मोहन यादव पूर्व प्रधान मंगलवार की शाम कानपुर लखनऊ हाई-वे पर बुम क्लिप चलाने का कार्य में कर रहा था। मशीन ऑपरेट करते समय मशीन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूर्व प्रधान के बड़े बेटे की मौत से पूरे क्षेत्र में आग की तरह खबर फैलते ही पूरा इलाका गम में डूब गया। सभी की आंखों में नमी थी। पूर्व प्रधान के बड़े बेटे का व्यवहार और मृदुभाषी होना सभी की चर्चा में था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।