पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को निर्देश

0
11

 

आजमगढ़ सर्किट हाउस में आज पंचायती राज विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक पंचायती राज, श्री आरएस चौधरी जी ने की। बैठक में पंचायत भवन, आरआरसी संचालन, वित्त आयोग के भुगतान आदि विषयों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी और जनपद के सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित रहे। बैठक के बाद सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने संयुक्त निदेशक जी का मोमेंटो और बुके देकर स्वागत किया।

ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने भी संयुक्त निदेशक जी का स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र और पौधा भेंट किया। संयुक्त निदेशक जी ने सफाई कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आप लोग जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं।

बैठक में सहायक विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह, श्री राम आशीष सिंह, सुभाष चंद्र शर्मा जी, संदीप ज्ञानवीर जी, सुनील मिश्रा, हरिनंदन यादव, आश्विन यादव सहित 22 सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित थे। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ओर से जिला अध्यक्ष सीपी यादव, जिला वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, जिला संगठन मंत्री अखिलेश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष संजय सोनकर, पंचायत विभाग के पटेल सहायक मनोज यादव, विपिन कुमार चौबे आदि लोग मौजूद रहे।
Reporting by S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

6 − three =