पंडित राम चरित्र मिश्र पी .जी. कॉलेज में आज महिलाओं की सुरक्षा का नंबर 1090 नंबर की जानकारी दी गई

0
124

सुल्तानपुर-

सुल्तानपुर जिले की कादीपुर तहसील के पास स्थित पंडित राम चरित्र मिश्रा पीजी कॉलेज में आज महिलाओं की सुरक्षा का नंबर 1090 के बारे में जानकारी दी गई तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए घर से रास्ते स्कूल तक समाज तक जहां असुरक्षित होती हैं उनकी हेल्पलाइन 1090 के बारे में बताया गया तथा साथ-साथ यह भी कहा गया कि उनकी भावनाओं को घर वालों को समाज वालों को परिवार वालों को समझना चाहिए तथा उनकी हर जीवन संबंधी फैसले लेने का अधिकार उनको मिलना चाहिए अन्यथा 21वीं शताब्दी में देखने को मिल रहा है बहुत सी लड़कियां अपनी निजी फैसले के लिए घर को परिवार को छोड़ कर केभाग जाती है औरों के साथ तथा यही बताती हैं कि हमारे घर वालों हमारे माता पिता जी ने हमारे भावनाओं का कदर नहीं किया अपने ढंग से फैसला लेने का लड़कियों को भी अधिकार मिलना चाहिए नहीं तो वही होता है। समाज मेंआज के बदलते परिवेश में महिलाओं को भारतीय संविधान में दिए गए समता का अधिकार के कारण कही भी महिलाओं की उपेक्षा नहीं करना चाहिए। *कि सबको पसंद और था हमको पसंद और इतनी जरा सी बात पर घर छोड़ना पड़ा।

के मास न्यूज रिपोर्ट

In