आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दौलतपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ही साथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान चोरों ने एक घर से 50 हजार नकद सहित सोने-चांदी के जेवरात ले गए जबकि दो घर में उन्हें कुछ नही मिला
निजामाबाद थाना क्षेत्र बीती रात अज्ञात चोरों ने मध्य रात्रि के बाद जब सभी लोग गहरी नींद में थे घर में छत के रास्ते प्रवेश कर इस घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने गौरी शंकर पुत्र कवलदीप के घर से 50 हजार रुपया नगदी और 40 से 50 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात ले गए। वही दूसरी चोरी अशोक यादव पुत्र मोती यादव के घर में चोरी करने का प्रयास किया तभी घरवालों ने जग गए । वही तीसरी चोरी मोलनापुर बासदेव यादव घर करने में असफल रहे
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस के सुस्त रवैया के कारण आए दिन कोई न कोई घटना घटित हो रही है इस संबंध में निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि चोरी तो हुई है लेकिन अभी तहरीर नहीं मिली है इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा