तहसीलदार टाण्डा के हाथों पुरस्कृत किये गए होनहार तो गदगद हुए अभिभावक

0
83

टाण्डा (अम्बेडकर नगर) आज़ाद हिन्द मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने पर तहसीलदार टाण्डा के हांथों पुरस्कृत किये गए होनहार तो गदगद हुए अभिभावक
नगर क्षेत्र टाण्डा की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था आज़ाद हिन्द मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई जिसकी अध्यक्षता मदरसा मंज़रे हक़ टाण्डा के मैनेजर हाजी अशफ़ाक़ अहमद व संचालन संस्था के संरक्षक जावेद सिद्दीकी एडवोकेट ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आलोक रंजन सिंह तहसीलदार टाण्डा विशिष्ट अतिथि अजय प्रताप श्रीवास्तव अध्यक्ष अधिवक्ता संघ टाण्डा मौजूद रहे ।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 188 बच्चे सम्मिलित हुए जिनमे सीनियर वर्ग में 97व जूनियर वर्ग में 91बच्चों ने परीक्षा दी जिनमें सीनियर वर्ग में अमन त्रिपाठी किसान इंटर कालेज पकड़ी भोजपुर के छात्र ने प्रथम स्थान ,आदर्श जनता इंटर कालेज टाण्डा के छात्र ग़ौसुल आज़म ने द्वितीय स्थान व सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल के देवेश पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इसी क्रम में जूनियर वर्ग में अंशुमान पटेल ओमी साइंस एकेडमी अकबर पुर के छात्र ने प्रथम स्थान लालता प्रसाद कन्या इंटर कालेज मुबारक पुर के छात्र शादैन रज़ा ने द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान अनुराग विवेकानंद शिशु कुंज सीनियर सेकंडरी ने प्राप्त कर अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि आलोक रंजन सिंह तहसीलदार टाण्डा ने विजेता बच्चों की हौसला अफजाई करने के साथ ही शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने की सीख दिया।संस्था के अध्यक्ष अब्दुल माबूद एडवोकेट ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कार्यक्रम में मेराज अहमद,इश्तियाक अहमद,अब्दुल गफूर,इम्तियाज़ अहमद,जव्वाद अहमद, कौसेन आलम, मोहम्मद अजलाल, रज़ि अहमद,मोहम्मद असलम, अरशद सर,जावेद सर, सलमान सर,फैय्याज सर,मास्टर फ़िरोज़ अख्तर, गुलाम रब्बानी, अज़ीम खान शकील ठेकेदार शफीर महेंद्र प्रधान डॉक्टर जे के सिंह ,गुलाम किबिरिया आदि लोग मौजूद रहे।

In