कादीपुर/सुल्तानपुर
हलियापुर थाना क्षेत्र के हलियापुर कस्बा निवासी आरती पत्नी गौरीशंकर ने गुरुवार को दिन में लगभग 2 बजे परिवार वालों से किसी बात को लेकर घर में रखा कीटनाशक खा लिया जिससे महिला की हालत बिगड़ने लगी,तो परिवार वालों को कीटनाशक खाने की बात बताई , यह सुनकर परिवार वाले इलाज के लिए सौ शैय्या पिठला कुमारगंज अयोध्या ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
दो छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोक बुरा हो रहा है.बताया जा रहा है कि लखनऊ इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में रात में मौत हो गई। जिसकी सूचना रोहतक (हरियाणा) में नौकरी कर रहे उसके पति गौरी शंकर पुत्र घनश्याम को दी गई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गयी है।शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।
के मास न्यूज सुलतानपुर