अंबेडकरनगर।
आजादी के अमृत महोत्सव के इस पावन पर्व पर “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न आयोजन होना है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में विभिन्न स्थानों जैसे तालाब, अमृत सरोवरों, पंचायत भवनों पर शिलाफलकम की स्थापना की जायेगी। साथ ही वहां पर वसुधा वन कार्यक्रम के अन्तर्गत 75 पेड़ लगाये जायेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत से अलग-अलग कलशों में मिट्टी लेकर ब्लाकर स्तर पर आयेंगे, ब्लाक से जिला और फिर वहां से लखनऊ से दिल्ली जाना है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत वीरों का वन्दन भी होना है जिसमें मातृभूमि के लिए जो वीर शहीद हुए है उनके परिजनों को सम्मानित किये जाने का काम किया जायेगा। पिछले वर्षो की भांति “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम मनाया जायेगा जिसमें दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा फहरायें, साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम में पंच प्रण लेकर सेल्फी भी अपलोड करें। खंड विकास अधिकारी भियांव अंजली भारतीय ने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।