खुटहन सब्जी मंडी में जाम के शिकार हुए राहगीर

0
86

 

खुटहन/जौनपुर
खुटहन ब्लाक के अंतर्गत खुटहन से जौनपुर रोड पर रोज सुबह लगने वाली सब्जी मंडी में प्रत्येक दिन राहगीर घंटों रोड जाम की हालातों का सामना कर रहे हैं जिसका अभी तक नहीं हो पाया कोई उपाय।
आपको बताते चलें कि खुटहन सब्जी मंडी में प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे तक रोड जाम की समस्या को राहगीर झेल रहे हैं। सब्जी मंडी में व्यापारियों व किसानों की उमड़ी भीड़ के कारण कम जगह होने से लोग फुटपाथ पर अपनी दुकानें लगा रहे हैं आने वाले ग्राहक रोड पर ही बाइक खड़ी करके पूरे रोड को जाम कर देते हैं जब कोई बड़ी गाड़ी रोड से गुजरती है तो घंटो तक आने वाले राहगीर भी रोड जाम में फंसे बेबसी में रास्ता खुलने का इंतजार करते हैं लोगों का कहना है कि इस समय यदि कोई मरीज इस रास्ते से गुजरे तो एक घंटे पहले इस रास्ते से नहीं निकल सकता और अप्रिय संभावना होने की आशंका बनी रहती है।
संवाददाता विनोद कुमार

In