आजमगढ़/फूलपुर,मोहर्रम का त्योहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बुधवार को शाम 5 बजे फूलपुर कोतवाली परिसर में शांति समिति से जुड़े सदस्यों एवं ताजियादारों की बैठक हुई। इसमें परंपरागत ढंग से मोहर्रम मनाने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ गोपाल स्वरूप बाजपेई ने की। उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की सभी से अपील की। सीओ ने कहा कि प्रशासन त्योहारों की भब्याता बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग देता है। लेकिन कानून तोड़ने वाले लोग जब सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ सख्ती करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ता हैं। इस लिए त्योहार शानदार ढंग से आपसी भाईचारा के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार कि कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दे हर सम्भव सहयोग किया जाएगा। सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि ताजिया जुलूस और त्योहार से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र पर पुलिस गंभीरता से विचार करेगी, लेकिन किसी भी हालत में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई तो गंभीर परिणाम भुगतना होगा। इस तरह से जहां भी पूर्व में ताजिया दफन किया जाता रहा है उसी तरह होगा। उन्होंने बैठक में आए ताजियादारों से एक-एक कर उनके विचार सुने और उनसे मोहर्रम के दौरान होने वाले मजलिसों और जुलूसों को लिखित रूप से कार्यक्रमों की रूप रेखा देने को कहा और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर एसआई हीरेन्द्र प्रताप सिंह, माखन सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी अम्बारी बीरेंद्र सिंह, सैय्यद शमीम काज़िम, हसन इमाम, आफताब हुसैन, कायम रजा, नवाब आलम, जीशान, जासिम, रिज़वान, शाहिद, अहसन आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सब ब्यूरो चीफ आजमगढ़