महाशिवरात्रि पर निजामाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

0
126

निजामाबाद/आजमगढ़ -महा शिवरात्रि पर्व को लेकर निजामाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने शिवरात्रि पर्व के अवसर पर मंदिरों में होने वाले भीड़ भाड़ स्थल पर पुलिस बल की निगरानी होने की बात कही। निजामाबाद थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शिवरात्रि पर्व के अवसर पर निजामाबाद के सभी भीड़भाड़ वाले अन्य मंदिरों पर पुलिस बल की गस्ती व निगरानी रहेगा।

उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी प्रकार की घटना हो तो इसकी जानकारी तत्काल इस नंबर 9454402919 पर दें।वहा पर उपस्थित फरिहा चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह,रसीदगंज चौकी प्रभारी शमशाद,प्रेमा यादव चेयरमैन,राकेश पाठक,मुकेश कुमार बसपा नेता,विजय कुमार,बृजलाल उर्फ सेंपू,बलिराम गौतम, व निजामाबाद थाना के अन्य पुलिस व पदाधिकारी उपस्थित थे।

In