आजमगढ़: फूलपुर। एसडीएम सीपी सिंह ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि आने वाले त्योहारों में आपसी भाईचारगी का माहौल होना चाहिए | त्योहार सभी मिलकर मनाएं। तभी लोगों में आपसी प्यार के साथ ही नजदीकियां बढ़ेंगी। वह सोमवार को देर शाम फूलपुर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक में चेहल्लुम, और श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा कर रहे थे। बैठक में विभिन्न धर्मो के लोगो ने त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में अपने विचार रखे। इस दौरान कोतवाल गजानंद चौबे ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया। बैठक में एसडीएम ने शांति समिति के सदस्यों के सहयोग की सराहना करते हुए आगे भी प्रशासन का सहयोग करने को कहा। उन्होंने बैठक के दौरान निर्धारित समय सीमा के अंदर ही ताजिया उठाने एवं उसे दफन करने को कहा। कहा सभी लोग आपस में सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाएं। क्षेत्र में अच्छा माहौल बन रहा है, सोशल मीडिया की अफवाहों से बचने एवं बैठक में तय समय सीमा के दौरान ही अपने कार्यक्रम करने को कहा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल, आलम, जप्पू, सैय्यद शमीम काजिम, रज्जन प्रधान, शाहिद, मीसम, हाशिम अब्बास, आफताब, नम्मन, राजेश, आदि लोग मौजूद थे।