*जलालपुर/अम्बेडकर नगर*। होली और रमजान के पर्व को लेकर जलालपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। एडिशनल एसपी श्यामदेव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगर के दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों,नेताओं ने हिस्सा लिया। एडिशनल एसपी श्यामदेव ने बताया कि जिस स्थान पर पूर्व में होलिका जल रहा है वहीं होलिका जलाए।जो होली नहीं खेलना चाह रहा है उसके साथ जबरदस्ती होली न खेले।उन्होंने कहा कि होली का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए, इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। सीओ अनूप कुमार सिंह ने लोगों से त्यौहार को मनाते समय दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने और उनकी संवेदनशीलता को ठेस न पहुंचाने की अपील की।कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिस किसी को होली खेलने से परहेज है वो होली के दिन न निकाले। हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाए। त्योहार वाले दिन शराब का कदापि सेवन न करें। बैठक में जिला उद्योग व्यापार अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने होली के तेज गति से वाहन ना चलने की अपील की।पूर्व जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा शत्रुघ्न सोनी ने होली के दिन साफ सफाई की मांग की।जिला प्रतिनिधि देवेश मिश्र ने वार्डो में साफ सफाई व्यस्था को लेकर सवाल उठाया।नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने त्यौहार के दिन सोशल मीडिया चल रहे अफवाह से बचने के लिए कहा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता डॉ महेंद्र प्रताप चौहान, सुरेन्द्र सोनी, मानिकचंद सोनी,केशव श्रीवास्तव,मंडल अध्यक्ष सरिता निषाद, मौलवी नजीबुल्लाह,भाजपा नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्ता, विकाश निषाद,व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सोनी,विनय मिश्र,सभासद सीतल सोनी,आशीष सोनी, अजीत निषाद,लालचंद,व्यापारी मनीष सोनी,गौरव उपाध्याय, आत्माराम गुप्ता, जितेंद्र शिल्पी, सीताराम अग्रहरि,आदित्य गोयल समेत उपस्थित रहे।
रमज़ान व होली पर्व के मद्देनज़र आयोजित हुई पीस कमेटी कि बैठक
In